मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 2, 2025 11:17 पूर्वाह्न

printer

जम्मू-कश्मीर के रियासी में भूस्खलन की चपेट में आने से SDM और उनके बेटे की मौत, पत्नी घायल

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक वाहन पर चट्टान गिरने से एक सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट और उनके बेटे की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना गुरुवार रात सलुख इख्तर नाला इलाके में उस समय हुई जब राजिंदर सिंह राणा अपने परिवार के साथ धर्मारी से अपने पैतृक गांव पट्टियां जा रहे थे।

 

भूस्खलन का एक बड़ा पत्थर उनके वाहन पर आ गिरा, जिससे जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राणा और उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को रियासी के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एसडीएम के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।