जम्मू-कश्मीर के युवा सेवा और खेल निदेशालय को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय युवा महोत्सव विकसित भारत युवा नेता संवाद 2026 के लिए केंद्र शासित प्रदेश के प्रतिभागियों के पंजीकरण के लिए नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है।
इस महोत्सव में संस्कृति और नवाचार पर आधारित प्रतिस्पर्धी ट्रैक होंगे, जिनमें चित्रकला, लोकगीत, कहानी लेखन, लोकनृत्य, कविता लेखन, नवाचार और भाषण सहित कई कार्यक्रम शामिल होंगे।