मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 29, 2025 8:36 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आगामी गर्मी के मौसम में प्रदेश में आवश्यक सेवाएं  को लेकर बेहतर समन्वय पर जोर दिया

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आगामी गर्मी के मौसम में प्रदेश में आवश्यक सेवाएं  निर्बाध और त्‍वरित तरीके से सुनिश्चित करने के लिए सभी सरकारी विभागों के बीच बेहतर समन्वय पर जोर दिया है। आज श्रीनगर में एक उच्च स्तरीय  बैठक की अध्यक्षता करते हुए, मुख्यमंत्री ने गर्मी के महीनों के दौरान आनी वाली समस्‍याओं से निबटने के लिए विभिन्न विभागों की कार्यक्षमता की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों को अपने नियंत्रण कक्ष को सक्रीय करने, आवश्यक आपूर्ति के लिए बफर स्टॉक  बनाए रखने और संवेदनशील क्षेत्रों में त्वरित प्रतिक्रिया दल तैनात करने का निर्देश दिया।