जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज जम्मू के सिविल सचिवालय में आयोजित समारोह में पर्यटन विभाग द्वारा बनाए गए वर्ष 2025 के कैलेंडर और ट्रेकिंग मानचित्रों का अनावरण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वर्ष 2025 के लिए दीवार कैलेंडर, टेबल कैलेंडर और विभिन्न दर्शनीय तथा पर्यटन स्थलों को दर्शाने वाले ट्रेकिंग मानचित्र लॉन्च किए, जो जम्मू-कश्मीर की समृद्ध पर्यटन क्षमता को दर्शाते हैं। कैलेंडर में क्षेत्र के लुभावने परिदृश्य, सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन खजाने को दर्शाया गया है।
Site Admin | जनवरी 21, 2025 9:52 अपराह्न
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पर्यटन विभाग द्वारा बनाए गए वर्ष 2025 के कैलेंडर और ट्रेकिंग मानचित्रों का अनावरण किया
