केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आज सुबह उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में क्रीरी मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि क्रीरी इलाके के एक गांव चक-ए-टेपर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान आतंकवादियों को मार गिराया गया। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। ब्यौरे की प्रतीक्षा है।
Site Admin | सितम्बर 14, 2024 2:03 अपराह्न
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में तीन आंतकवादी ढेर
