मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 12, 2024 2:02 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

 

जम्मू-कश्मीर में आज सुबह उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर के प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की तलाश के लिए नागमर्ग के वन क्षेत्र में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस संयुक्त अभियान चला रही है।

 

प्रवक्ता ने बताया है कि जैसे ही सुरक्षाकर्मी संदिग्ध स्थान पर पहुंचे, छिपे हुए आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड में अभी तक  किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। सुरक्षाबलों द्वारा खोज अभियान जारी है।

 

बांदीपोरा, कुपवाड़ा और सोपोर क्षेत्रों में आतंकवाद विरोधी अभियानों के बाद उत्तरी कश्मीर में यह पांचवीं मुठभेड है।