जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक आर.आर. स्वैन ने उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला-रेल परियोजना के बनिहाल से संगलदान खंड की सुरक्षा व्यवस्था की आज समीक्षा की। श्री स्वैन ने मुख्य अभियंता के साथ संगलदान और बनिहाल स्टेशनों का दौरा किया। उन्होंने रामबन के खारी, सुंबर धरम और संगलदान स्टेशन का दौरा किया और रेलवे ट्रैक, प्लेटफार्म, नियंत्रण कक्ष और सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया। श्री स्वैन ने स्टेशनों पर पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात करने पर बल दिया।
Site Admin | मार्च 19, 2024 6:12 अपराह्न
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक आर.आर. स्वैन ने उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला-रेल परियोजना के बनिहाल से संगलदान खंड की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की
