जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा – एलओसी के पास सेना ने आज एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ लिया। हमारे आकाशवाणी जम्मू संवाददाता ने बताया है कि मोहम्मद सादिक कथित तौर पर सीमा पार से भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा था तभी सतर्क सैनिकों ने उसे कल देर शाम नूरकोटे गांव में रोक लिया। उसके पास से कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है और उससे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वह अनजाने में एलओसी पार कर गया था।
Site Admin | दिसम्बर 12, 2024 2:10 अपराह्न
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सेना ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ा
