जम्मू कश्मीर के तंगधार में 17 गढ़वाल रेजीमेंट में तैनात हवलदार दीपेंद्र सिंह कंडारी का आकस्मिक निधन हो गया है। वे चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के करछुना गांव निवासी थे। आज देहरादून में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए और उन्हें पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
श्री जोशी ने कहा कि संकट की घड़ी में केंद्र और राज्य सरकार उनके परिवारजनों के साथ खड़ी है।