जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आज सड़क दुर्घटना में दस जवानों की मृत्यु हो गई और 11 जवान घायल हो गए।
भदेरवाह-चंबा अंतरराज्यीय मार्ग पर स्थित नौ हजार फुट ऊंचे खानी टॉप पर सेना का ट्रक फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। सेना और पुलिस ने तुरंत संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया।
घायल जवानों में से एक भदेरवाह उप-जिला अस्पताल में निगरानी में है, जबकि 10 जवानों को विशेष उपचार के लिए उधमपुर कमांड अस्पताल ले जाया गया है।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है।