जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में पोंडा इलाके में हुई सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या पांच हो गई है। पांच वर्ष के एक बालक को गंभीर चोटों के कारण जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। ग्यारह अन्य लोगों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। पोंडा के पास डोडा-बरथ रोड पर एक टैंपों ट्रेवलर के गहरी खाई में गिरने से यह दुर्घटना हुई। स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ की टीम और स्वयंसेवकों द्वारा चलाया गया बचाव अभियान समाप्त हो गया है। अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। प्रशासन निर्देश दिया गया है कि वो पीडितों को चिकित्सा सहायता और अन्य मदद सुनिश्चित करें।