अगस्त 7, 2024 8:23 अपराह्न | जम्मू-कश्मीर-घर ढहा

printer

जम्मू-कश्मीर के जम्‍मू क्षेत्र में तेज वर्षा के कारण एक घर के ढहने से एक वृद्ध महिला की मौत

जम्मू-कश्मीर के जम्‍मू क्षेत्र में तेज वर्षा के कारण एक घर के ढहने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। क्षेत्र में कई इमारतों को भी नुकसान हुआ है। कठुआ जिले के डूंगा गांव में बादल फटने से आठ घर बह गए।

जम्मू में आज सवेरे तेज वर्षा से निचले इलाकों में पानी भर गया। इससे सामान्‍य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया और शहर की मुख्य सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ। तवी नदी का जल स्तर भी बढ़ गया, लेकिन बाढ़ का कोई खतरा नहीं है।