जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल गुलमर्ग में एक पहाड़ी पर स्थित प्रतिष्ठित महारानी मंदिर में भीषण आग लगने से मंदिर पूरी तरह से जल गया। यह एक प्रसिद्ध मंदिर है, जिसका बड़ा धार्मिक महत्व है।
यह मंदिर कश्मीर घाटी में एक लोकप्रिय तीर्थ स्थल है। आग कल तड़के पौने चार बजे लगी और स्थानीय अग्निशमन सेवा विभाग तथा पुलिस की त्वरित कार्रवाई के बावजूद लकड़ी से बने इस मंदिर को जलने से बचाया नहीं जा सका।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। राजेश खन्ना और मुमताज की फिल्म ‘आप की कसम’ का लोकप्रिय गाना ‘जय जय शिव शंकर’ इसी मंदिर में फिल्माया गया था।