जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अदिगाम गांव में आज सुबह आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सुरक्षा बलों के एक संयुक्त दल ने इलाके में आतंकियों के मौजूद होने की विशेष जानकारी पर घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। जैसे ही संयुक्त दल संदिग्ध स्थान की ओर बढ़े, छिपे हुए आतंकियों ने उन पर गोलीबारी की। सुरक्षा बलों द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई। माना जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं। अंतिम रिपोर्ट आने तक तलाशी अभियान जारी है।
Site Admin | सितम्बर 28, 2024 8:36 पूर्वाह्न
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी
