जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ में आज बदायूं के जवान मोहित राठौड़ शहीद हो गए। आज सुबह कुपवाड़ा के मच्छल सेक्टर में सेना को आतंकियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाला था. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। शहीद मोहित राठौड़ अपने घर के इकलौते बेटे थे। लगभग डेढ़ वर्ष पहले उनकी शादी हुई थी. बदायूं के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव सवानगर में पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Site Admin | जुलाई 27, 2024 7:43 अपराह्न
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ में आज बदायूं के जवान मोहित राठौड़ शहीद हो गए