जम्मू-कश्मीर में, किश्तवार जिले के चतरू क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल एक पैराट्रूपर की मौत हो गई। किश्तवार जिले के ऊपरी इलाकों में छिपे संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान के दौरान ये मुठभेड़ हुई।
अभियान कल चतरू क्षेत्र के मन्द्रल-सिंहपोरा के पास सोनार गांव में शुरू किया गया था। अभियान के दौरान आतंकी मुठभेड़ में आठ जवान घायल हो गए। छिपे हुए आतंकवादियों के अचानक ग्रेनेड हमले में जवान घायल हुए थे। घायल जवानों में से एक, हवलदार गजेंद्र सिंह ने जम्मू के एक सैन्य अस्पताल में इलाज के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया। व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग और अन्य अधिकारियों ने विशेष बलों के हवलदार गजेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।