सितम्बर 29, 2025 12:19 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले को आकांक्षी कृषि जिला के रूप में चुना गया

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले को प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के अंतर्गत आकांक्षी कृषि ज़िले के रूप में चुना गया है। सोशल मीडिया पोस्ट में डॉ. सिंह ने कहा कि इससे कृषि को बढ़ावा मिलेगा और इस सुदूरवर्ती क्षेत्र में कृषि-उद्यमियों को प्रोत्साहन मिलेगा।

सरकार ने केंद्रीय बजट 2025-26 में छह वर्षों की अवधि के लिए एक सौ आकांक्षी कृषि ज़िलों के विकास की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना का औपचारिक शुभारंभ इस वर्ष अक्टूबर में होने की संभावना है। कृषि आकांक्षी ज़िलों की पहचान कम फ़सल पैदावार, कम फ़सल सघनता और कम अल्पकालिक ऋण वितरण के तीन प्रमुख संकेतकों के आधार पर की गई है।