जम्मू-कश्मीर में, एक महत्वपूर्ण अभियान में पुलिस ने आज किश्तवाड़ जिले में कड़े सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रतिबंधित हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी संगठन के तीन सदस्यों को हिरासत में लिया। इन तीनों के खिलाफ पहले भी राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में लगातार संलिप्त रहने और स्थानीय युवाओं को प्रतिबंधित संगठनों में शामिल होने के लिए प्रेरित करने में भूमिका के कारण कई एफआईआर दर्ज किए गए थे। इसलिए इस बार इनकी गिरफ्तारी सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत की गई है।
News On AIR | सितम्बर 18, 2023 7:54 अपराह्न | जम्मू-कश्मीर-महत्वपूर्ण ऑपरेशन
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में पुलिस ने हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी संगठन के तीन सदस्यों को हिरासत में लिया
