जनवरी 21, 2025 6:18 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर के कश्मीर संभाग में गणतंत्र दिवस समारोह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्‍न कराने को लेकर प्रशासन ने पुख्‍ता इंतजाम

जम्मू-कश्मीर के कश्मीर संभाग में गणतंत्र दिवस समारोह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्‍न हो, इसके लिए सुरक्षा एजेंसियों और स्‍थानीय प्रशासन ने पुख्‍ता इंतजाम किये हैं। संवाददाताओं से बातचीत में पुलिस महानिरीक्षक वी के बिरदी ने कहा कि मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह बख्शी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी के कार्यक्रम स्थल पर तिरंगा फहराने और गणतंत्र दिवस परेड की सलामी लेने का अनुमान है। समारोह में जनता के लिए निःशुल्क प्रवेश रहेगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला