मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 24, 2025 11:39 पूर्वाह्न

printer

जम्मू कश्मीर के कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कल सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कल शाम सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना पर पुलिस, विशेष अभियान समूह, सेना और अर्धसैनिक बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।

तीन ग्रामीणों ने नर्सरी में लकड़ियां इकट्ठा करते समय हथियारों से लैस पांच आतंकवादियों को देखा। छिपे हुए आतंकवादियों ने पुलिस को देखते ही भारी गोलीबारी शुरू कर दी, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।

करीब आधे घंटे तक चली भीषण गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आतंकवादियों को पकड़ने के लिए पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों को इलाके में भेजा गया है।

पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात, जम्मू जोन के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी और जम्मू-कठुआ रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक शिव कुमार शर्मा अभियान की निगरानी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि आतंकवादियों ने पिछली रात सीमा पार से घुसपैठ की थी। ब्‍यौरे की प्रतीक्षा है।