मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 9, 2024 3:47 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकी हमले में जूनियर कमीशन अधिकारी समेत सेना के पांच जवान वीरगति को प्राप्त हो गये और पांच घायल हो गये। शहीद हुए सभी जवान उत्तराखण्ड से हैं। आतंकी हमले में रुद्रप्रयाग के कांडाखाल निवासी नायब सूबेदार आनंद सिंह, पौड़ी जिले के लैंसडौन निवासी हवलदार कमल सिंह, रिखणीखाल निवासी राइफलमैन अनुज नेगी, टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी और चौंद जसपुर गांव के नायक विनोद सिंह ने बलिदान दिया।

 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड के वीर जवानों की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की रक्षा करते हुए आतंकवाद के विरुद्ध सेना के जवानों का यह सर्वाच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। इस कायरतापूर्ण हमले में शामिल आतंकवादियों को किसी भी क़ीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।