मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 23, 2025 2:01 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर के कई बार एसोसिएशनों ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की

जम्मू-कश्मीर के कई बार एसोसिएशनों ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की है। जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन ने एक बयान में इस हमले को कायराना और अमानवीय कृत्य बताया है। एसोसिएशन ने पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त की और आज पूरी तरह से जम्मू बंद रखने और न्यायिक कार्य स्थगित करने का आह्वान किया है।

 

 

कश्मीर ज्यूरिस्ट बार एसोसिएशन ने भी इस कृत्य की निंदा करते हुए इसे “पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा किया गया अमानवीय हमला” बताया। बार एसोसिएशनों ने अधिकारियों से अपराधियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाने और भविष्य में नागरिकों को ऐसे खतरों से बचाने के लिए मजबूत एहतियाती उपाय सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया है।