जनवरी 7, 2026 9:24 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में हुई ताजा हिमपात ने पर्यटकों को मंत्रमुग्ध किया

जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के भदरवाह क्षेत्र के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हुई ताजा हिमपात ने पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भदरवाह-पठानकोट राजमार्ग पर स्थित गुलदांडा, पंज नाला और चत्तरगल्ला में भारी संख्या में पर्यटक बर्फ से ढके पहाड़ी परिदृश्य का आनंद ले रहे हैं।
 
 
नव वर्ष के दिन हुए हिमपात ने दो महीने से अधिक समय से चल रहे सूखे को समाप्त कर दिया और भदरवाह घाटी में पर्यटन के आगमन की उम्मीद जग गयी है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों पर्यटक वाहन प्रमुख स्थलों पर पहुंच रहे हैं। कई पर्यटकों ने हिमपात को जादुई और मनमोहक बताया, और कहा कि यह अनुभव यादगार बन गया है।
 
 
महाराष्ट्र के नासिक की आरती गल्पे ने कहा कि भारी हिमपात के कारण बहुत ठंड है, लेकिन उन्‍हें बहुत आनंद आ रहा है। महाराष्ट्र के एक अन्य पर्यटक, दत्तात्रेय फाउडे ने कहा कि पहली बार हिमपात देखने का अनुभव अति मनमोहक है। नासिक के वैउओ दत्तेरो ने बताया कि वे पिछले सात वर्षों से वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन के लिए आते रहे हैं और भदरवाह की यह उनकी पहली यात्रा है।