मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 6, 2024 1:02 अपराह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर के उरी-क्षेत्र में नियंत्रण-रेखा पर घुसपैठ कर रहे दो आतंकी ढेर

केन्‍द्र शासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर में कल सेना ने एक संयुक्‍त अभियान में बारामुला जिले के उरी क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी।

 

श्रीनगर में रक्षा प्रवक्‍ता के अनुसार उरी में नियंत्रण रेखा के निकट आतंकवादी गुटों की घुसपैठ की योजना के संबंध में कई खुफिया एजेंसियों से जानकारी मिली थी। इसके आधार पर निगरानी और घुसपैठ रोधी कर्रवाई की समीक्षा की गई और इसे मजबूत बनाया गया।

 

प्रवक्‍ता ने बताया कि कल तड़के भारतीय सेना ने आतंकवादियों के एक गुट को नियंत्रण रेखा की ओर बढ़ते हुए देखा। उन्‍होंने बताया कि सेना ने आतंकवादियों की संदिग्‍ध गतिविधि पर लगातार नज़र बनाए रखी। आतंकवादियों पर कार्रवाई करने के बाद दोनों तरफ भारी गोलीबारी हुई। जब यह अभियान चल रहा था, उसी समय पाकिस्‍तान की अग्रिम चौकियों से भी रुक-रुक कर गोलीबारी की गई।

 

रक्षा प्रवक्‍ता ने बताया कि सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में दो घुसपैठी ढेर हो गए। मुठभेड के बाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें दो ए.के. राइफल, तीन मैगजीन, चार ग्रेनेड और गोला बारूद बरामद हुआ।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला