मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 7, 2025 8:09 पूर्वाह्न

printer

जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने की पूर्वोत्तर राज्यों के युवाओं से बातचीत

जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कल जम्मू कन्वेंशन सेंटर में पूर्वोत्तर राज्यों के युवाओं से बातचीत की। हमारे संवाददाता ने बताया है कि युवा एबीवीपी छात्र अंतर-राज्यीय जीवन अनुभव (एसईआईएल) पहल के अंतर्गत जम्मू का दौरा कर रहे हैं। उप-राज्यपाल ने इन युवाओं से मजबूत और विकसित भारत के निर्माण में सामूहिक रूप से काम करने का आह्वान किया। श्री सिन्हा ने कहा कि व चाहते हैं कि युवा समाज के कमजोर और असुरक्षित वर्गों की जरूरतों और आकांक्षाओं पर ध्यान दें ताकि वे विकास प्रक्रिया में भाग ले सकें और सर्वांगीण प्रगति में योगदान दे सकें।

 

 

उपराज्यपाल ने कहा कि उन्हें बेहद गर्व है कि दुनिया के सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपनी स्थापना के बाद से ही भौगोलिक दूरियों को खत्म करके एकता और भाईचारे की भावना को मजबूत करने में अहम योगदान दे रही है और युवाओं को भारत की सांस्कृतिक परंपराओं से जोड़ रही है।

 

 

उप-राज्यपाल मनोज सिन्‍हा ने पूर्वोत्तर राज्यों की विकास यात्रा पर भी बात की। उन्‍होंने पूर्वोत्तर राज्यों की प्रमुख हस्तियों को श्रद्धांजलि दी और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को सराहा। उन्होंने मेहमान युवाओं से नए जम्मू कश्मीर के राजदूत बनने को कहा।

 

 

इस वर्ष, एसईआईएल पहल के तहत, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, असम, त्रिपुरा, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम से 30 छात्रों ने जम्मू का दौरा किया और प्रत्येक छात्र को स्थानीय परिवार के सदस्य के रूप में घुलमिल कर रहने का मौका मिला। उप-राज्‍यपाल ने इन युवा प्रतिनिधियों का अपने घर रखने वाले मेजबान परिवारों को भी सम्मानित किया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला