मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 10, 2023 8:52 पूर्वाह्न | जम्‍मू कश्‍मीर उपराज्‍यपाल

printer

जम्‍मू कश्‍मीर के उप-राज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने कश्‍मीर घाटी का दौरा किया

केन्‍द्रशासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर के उप-राज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने कल कश्‍मीर घाटी का दौरा किया। उन्‍होंने श्रीनगर के जेवां में प्रधानमंत्री के विशेष पैकेज के दायरे में शामिल कर्मचारियों के ट्रांजिट आवास का निरीक्षण किया। उपराज्‍यपाल ने निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्‍होंने निर्माणाधीन खण्‍ड के कार्य को समय पर पूरा करने और कड़ी निगरानी का निर्देश दिया।
बाद में उपराज्‍यपाल ने श्रीनगर के पांठा चौक में श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के कार्यालय और यात्री निवास के निर्माण स्‍थल का दौरा किया। उन्‍होंने इस प्रतिष्ठित परियोजना की प्रगति की समीक्षा की। श्री सिन्‍हा ने कहा कि सामाजिक, आर्थिक प्रगति को और मजबूत करने के लिए वर्तमान निर्माणाधीन परियोजनाओं के कार्य में तेजी लाना और उत्‍कृष्‍ट निर्माण करना प्रशासन का मिशन है।