जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने वार्षिक श्री अमरनाथ जी यात्रा प्रारम्भ होने के उपलक्ष्य में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से परम्परागत प्रथम पूजा की। बाद में उपराज्यपाल ने संवाददाताओं से बातचीत में श्रद्धालुओं की यात्रा सुविधा में सुधार करने के लिये प्रशासन और तीर्थ यात्रा बोर्ड के प्रयासों का उल्लेख किया।
श्री सिन्हा ने कहा कि श्री अमरनाथ जी तीर्थ बोर्ड और संबंधित विभागों के अधिकारी तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और सेवाएं उपलब्ध करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आवश्यक सुविधाओं, बुनियादी ढांचों और सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि सरकार यात्रा को सुचारू, सुरक्षित और बाधारहित बनाने के लिए हर संभव उपाय कर रही है।
उन्होंने राज्य के लोगों से देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले तीर्थ यात्रियों का स्वागत करने के लिए एक साथ आने की अपील की।
इस वर्ष वार्षिक श्री अमरनाथ जी यात्रा दोनों मार्गों, पहलगाम-अनंतनाग और बालताल-गंदरबल जिले से एक साथ 29 जून को प्रारंभ होगी।