मार्च 23, 2025 10:49 पूर्वाह्न

printer

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा राजभवन में बिहार दिवस समारोह में शामिल हुए

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा कल जम्‍मू के राजभवन में बिहार दिवस समारोह में शामिल हुए। उन्होंने बिहार के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

उपराज्‍यपाल ने कहा कि प्राचीन काल से ही बिहार अपनी आध्यात्मिकता, समृद्ध इतिहास और जीवंत संस्कृति के लिए पहचाना जाता है।

उन्‍होंने विभिन्न क्षेत्रों में बिहार के उल्लेखनीय योगदान का उल्‍लेख करते हुए कहा कि बिहार के लोगों ने अपने नवाचार और कडे परिश्रम से एक अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने राज्य की विरासत को आकार देने वाले महान व्यक्तियों को भी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुख, विद्यार्थी और जम्मू-कश्मीर में रहने वाले बिहार के निवासी विशेष रूप से आमंत्रित थे।