मई 3, 2024 10:03 अपराह्न

printer

जम्मू- कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्री रामलला के किए दर्शन

जम्मू- कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अयोध्या पहुंच कर श्री रामजन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन किए। उन्होंने हनुमानगढ़ी में पूजा अर्चना भी की। उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मैं नहीं आ सका था, इसलिए आज यहां दर्शन के लिया आया हूं। इसके अलावा पाकिस्तान से सिंधी समुदाय के एक दल ने भी अयोध्या में रामलला के दर्शन किये। सिंध प्रांत का यह दल भारत की एक महीने की धार्मिक यात्रा पर है। पाकिस्तान से आए डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि रामलला के दर्शन करके बहुत अच्छा लगा। पाकिस्तान से यहां तक की यात्रा यादगार है।