धार्मिक उदघोष के बीच जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज तड़के जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस तीर्थ यात्रा के लिए कुल पांच हजार आठ सौ 92 यात्री रवाना हुए हैं, जिनमें से 2 हजार 489 लोग बालतल मार्ग से और 3 हजार 403 अनन्तनाग मार्ग से पवित्र गुफा तक पहुंचेंगे।
3 हजार 880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ धाम की 38 दिनों की यह यात्रा कल दोनों मार्गों से औपचारिक रूप से शुरू होगी। अनंतनाग में इसका पारंपरिक नुनवाव-पहलगाम मार्ग 48 किलोमीटर लंबा है जबकि गांदेरबल में बालतल मार्ग 14 किलोमीटर का है जो छोटा है लेकिन कठिन है। यह तीर्थ यात्रा इस वर्ष 9 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर सम्पन्न होगी।
इस यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों के काफिले को पूरे यात्रा मार्ग पर मजबूत सुरक्षा दी जायेगी। इस वर्ष यात्रा के लिए अभी तक 3 लाख 31 हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों ने पंजीकरण कराया है, जबकि जम्मू में यात्रियों के लिए वहां पहुंचने पर पंजीकरण की सुविधा भी शुरू की गई है। इसके लिए पिछले दो दिनों में 4 हजार से अधिक टोकन वितरित किये गए हैं।
तीर्थ यात्रा सुचारू और सुरक्षित रूप से सम्पन्न हो इसके लिए बहु-स्तरीय ग्रिड, सीसीटीवी निगरानी और दैनिक यातायात परामर्श के साथ मजबूत सुरक्षा योजना लागू की गई है।