जम्मू-कश्मीर में कटरा में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) के स्थापना दिवस और श्री माता वैष्णो देवी गुरुकुल (एसएमवीडीएसबी) के वार्षिक दिवस के उपलक्ष्य में श्री माता के मातृका सभागार में आयोजित एक समारोह को संबोधित किया। आकाशवाणी के जम्मू संवाददाता ने बताया है कि उपराज्यपाल ने नोमेन में श्राइन बोर्ड के कर्मचारियों के लिए एक आवासीय परिसर, गायत्री भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने श्राइन क्षेत्र में एक भूमिगत केबलिंग परियोजना और गुरुकुल में अतिरिक्त भोजन कक्ष और आवास का भी वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। उपराज्यपाल ने श्राइन बोर्ड और एसएमवीडी गुरुकुल से जुड़े सभी सदस्यों और प्रबंधन को हार्दिक बधाई दी। उपराज्यपाल ने श्राइन बोर्ड के सभी कर्मचारियों के बच्चों के लिए शिक्षा भत्ते की घोषणा की। इससे उन कर्मचारियों को लाभ होगा, जिनके बच्चे स्कूलों में पढते हैं। उपराज्यपाल ने कहा कि सरकार श्राइन बोर्ड के कर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और इस वर्ष अक्टूबर महीने में शारदीय नवरात्रि से कर्मचारियों को बच्चों की शिक्षा के लिए भत्ता प्रदान किया जाएगा। उपराज्यपाल ने छात्रों को समाज की सेवा करने और भविष्य की चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए तैयार करने के वास्ते वैदिक शिक्षा के साथ गुणवत्तापूर्ण आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के श्री माता वैष्णो देवी गुरुकुल के प्रयासों की भी सराहना की। उपराज्यपाल ने एसएमवीडी गुरुकुल की वार्षिक पत्रिका का दूसरा संस्करण भी जारी किया। इस अवसर पर एक संस्कृत लघु फिल्म "तत्वबोध" भी प्रदर्शित की गई।
News On AIR | सितम्बर 6, 2023 10:14 अपराह्न | जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल स्थापना दिवस
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को संबोधित किया
