मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 12, 2024 7:56 अपराह्न | जम्‍मू-कश्‍मीर-एलजी

printer

जम्‍मू कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने 3 दिवसीय ”लीडरशिप डेवलपमेंट ऑफ एकेडमिक ए‍डमिनिस्‍ट्रेटर्स एंड प्रिंसीपल्‍स ऑफ कॉलेजेज ऑफ जे एंड के” कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया

केंद्र शासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने आज 3 दिवसीय ”लीडरशिप डेवलपमेंट ऑफ एकेडमिक ए‍डमिनिस्‍ट्रेटर्स एंड प्रिंसीपल्‍स ऑफ कॉलेजेज ऑफ जे एंड के” कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया। उन्‍होंने कहा कि विद्यार्थियों के कौशल विकास और उच्‍च शिक्षा देने के लिए केंद्र शासित प्रदेश वचनबद्ध है। उपराज्‍यपाल ने वहां के युवा की असीम क्षमता पर ध्‍यान देते हुए सभी शैक्षणिक संस्‍थानों को कौशल विकास का हब बनाने की बात कही है। उन्‍होंने यह भी कहा कि शैक्षणिक संस्‍थानों को विद्यार्थियों की रचनात्‍मकता पर ध्‍यान देना चाहिए। इससे समाज में सकारात्‍मक बदलाव आएगा।