जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में ग्राम रक्षा गार्ड के एक कर्मी की मौत हो गई। आकाशवाणी के जम्मू संवाददाता ने खबर दी है कि जिले के बसंतगढ क्षेत्र में पुलिस और ग्राम रक्षा गार्ड की एक संयुक्त टीम और आतंकवादियों के बीच सुबह एक मुठभेड़ शुरू हो गई। वीडीजी की पहचान खानेड के निवासी मोहम्मद शरीफ के रूप में की गई है। घटना के बाद क्षेत्र में और सुरक्षा कर्मी भेजे गये हैं। सेना और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ पुलिस के विशेष अभियान दल ने क्षेत्र को घेर लिया है और आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी गई है। समझा जाता है कि ये आतंकवादी हाल ही में पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ करके भारतीय क्षेत्र में आये हैं।