जून 10, 2024 7:49 अपराह्न

printer

जम्मू कश्मीर के आतंकी हमले में बलरामपुर के दो लोगों समेत 10 तीर्थयात्रियों की मौत

जम्मू कश्मीर में कल शाम तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमले में बलरामपुर के दो लोगों समेत 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी, जबकि 33 लोग घायल हो गये। हादसे में जान गंवाने वालों में बलरामपुर के नया नगर निवासी दो लोग शामिल हैं। वहीं हादसे में बलरामपुर के नौ, वाराणसी के दो और गोंडा के एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि सभी का जम्मू में उपचार चल रहा है। बलरामपुर की जिलाधिकारी ने जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए नोडल अधिकारी नामित कर दिया है।

इसके साथ ही दो अधिकारी जम्मू भेजे गये हैं। प्रदेश के दो लोगों के मारे जाने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने जम्मू एंड कश्मीर प्रशासन से संपर्क कर घायलों के इलाज की जानकारी ली है। जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अस्पताल में घायलों से मिलने के बाद कहा कि आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा।

हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके में जांच अभियान चलाया जा रहा है। उप-राज्यपाल ने मृतकों के निकट परिजन को 10-10 लाख रुपये और घायलों को पचास-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की।