जम्मू-कश्मीर के अधिकांश इलाकों में खराब मौसम के कारण श्री अमरनाथ जी यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गई है। सरकारी सूत्रों ने पुष्टि की है कि अधिकारियों ने बालतल और पहलगाम मार्गों पर तेज बारिश के कारण आज यात्रा स्थगित करने का निर्णय लिया है। भगवती नगर जम्मू आधार शिविर के एक अधिकारी ने बताया है कि आज जम्मू आधार शिविर से कश्मीर की ओर किसी भी यात्रा काफिले को जाने की अनुमति नहीं दी गई है। अधिकारी ने कहा कि बारिश के साथ मौसम की स्थिति को देखते हुए यह एक एहतियाती उपाय है। इस बीच पिछले 14 दिनों में कल शाम तक लगभग ढाई लाख तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा के दर्शन किए।
Site Admin | जुलाई 17, 2025 9:05 पूर्वाह्न
जम्मू-कश्मीर के अधिकांश इलाकों में खराब मौसम के कारण अस्थायी रूप से रोकी गई श्री अमरनाथ जी यात्रा