मई 26, 2025 11:33 पूर्वाह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर : केन्‍द्रीय मंत्री डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने सैन्‍य अस्‍पताल का दौरा कर अंतर्राष्‍ट्रीय सीमा और एलओसी पर घायल हुए सैनिकों से मुलाकात की

केन्‍द्रीय मंत्री डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने जम्मू के बाहरी इलाके में स्थित सैन्‍य अस्‍पताल सत्‍वारी का दौरा किया तथा अंतर्राष्‍ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर हाल में घायल हुए सैनिकों से मुलाकात की। उन्‍होंने सैनिकों के अदम्‍य साहस और शौर्य की सराहना करते हुए कहा क‍ि राष्‍ट्र हमेशा उनका ऋणी रहेगा। डॉ. सिंह ने अस्‍पताल के चिकित्‍सा कर्मियों की तत्परता की भी प्रशंसा की।