आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जम्मू और कश्मीर में चुनाव मशीनरी ने कार्य तेज कर दिया है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि भारत के चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए।
इस संबंध में की गई कार्रवाई के अंतर्गत केंद्र शासित प्रदेश के सभी 20 जिलों से कुल 680 दीवार लेखन, 3815 पोस्टर, 3320 बैनर और 5148 संबंधित सामग्री हटा दी गई है। मुख्य चुनाव अधिकारी के एक प्रवक्ता ने बताया कि 357 जिला एमसीसी टीमों ने फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एफएसटी) के साथ मिलकर सामग्री हटाने की पूरी प्रक्रिया को अंजाम दिया है।