मई 6, 2024 10:53 पूर्वाह्न

printer

जम्मू-कश्‍मीर: कुपवाड़ा जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा बुधवार को आयोजित किया जाएगा विशाल मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

जम्मू-कश्‍मीर में कुपवाड़ा जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रसिद्ध किशनगंगा नदी के किनारे पर बुधवार को टीटवाल में सुनियोजित मतदाता शिक्षा और चुनाव में भागीदारी के अंतर्गत एक विशाल मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इस महा आयोजन की विशेषताएं हैं- देश के पहले मतदान केन्द्र से टीटवाल तक तिरंगा रैली निकालना और युवाओं के काबुल बुखारी वर्ग और अन्य स्थानीय कलाकार सूफी परिदृश्य के अंतर्गत शानदार सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे, जिसे आठ मई को सुबह 11 बजे से दोपहर बाद चार बजे तक टीटवाल मैदान में लाइव प्रस्तुत किया जाएगा।

कुपवाड़ा की जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री आयुषी सूदन ने टीटवाल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी को आमंत्रित किया है। पहली बार मतदान करने वाले विद्यार्थियों, सामुदायिक नेता, जाने माने क्षेत्रीय युवाओं, स्थानीय कलाकारों और जनता के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी मिलकर मतदाता और अन्य नवाचार व्यापक सभी वर्गों को एक साथ लाने के लिए इस आयोजन का कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।

वास्तविक नियंत्रण रेखा पर आयोजन से स्थानीय जनसंख्या को सहायता प्रदान करने, उनके वोट के मूल्य और मतदान के दिन चुनाव में भागीदारी के महत्व तथा देशभक्ति, सांस्‍कृतिक विविधता और नागरिक जिम्मेदारी की भावना के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को बल मिलेगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला