सितम्बर 25, 2025 12:19 अपराह्न

printer

जम्‍मू कश्‍मीर की अतीका मीर ने स्‍लोवाकिया में आयोजित यूरोपीय कार्टिंग चैम्पियनशिप में चौथा स्‍थान हासिल किया

जम्‍मू कश्‍मीर की अतीका मीर ने स्‍लोवाकिया में आयोजित यूरोपीय कार्टिंग चैम्पियनशिप में चौथा स्‍थान हासिल किया है। मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला ने केन्‍द्र शासित प्रदेश की पहली फॉर्मूला-1 रेसिंग प्रतिभा को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी। 11 वर्षीय अतीका भारत और एशिया की पहली ऐसी लड़की हैं, जिन्हें फॉर्मूला-1 अकादमी के ‘डिस्कवर योर ड्राइव’ कार्यक्रम के लिए चुना गया है।