जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के ऊपरी इलाकों में आतंकियों को पकड़ने के लिए चलाया जा रहा तलाशी अभियान तीसरे दिन भी जारी है। किश्तवाड जिले के ऊपरी इलाकों में कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। सुरक्षा बल आतंकवादियों को मदद पहुंचाने वालों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं जिन्होंने आतंकवादियों को राशन और अन्य सामान जुटाने और पहुंचाने में मदद की। यह अभियान रविवार को चत्रू क्षेत्र के मन्द्रल-सिंहपोरा के पास सोनार गांव में शुरू किया गया था। इस बीच, मुठभेड़ में एक पैराट्रूपर शहीद हो गया और छिपे हुए आतंकवादियों की ओर से अचानक किए गए ग्रेनेड हमले में 7 घायल हो गए।
आज सुबह जम्मू में शहीद स्पेशल फोर्स कमांडो हवलदार गजेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इसके बाद मृतक के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनके गृह नगर उत्तराखंड भेज दिया गया।