जम्मू-कश्मीर में आज कश्मीरी पंडित नवरेह का उत्सव मना रहे हैं। नवरेह कश्मीरी नव वर्ष के पहले दिन के रूप में मनाया जाता है। कश्मीरी पंडित नवरेह त्योहार को अपनी देवी शारिका को समर्पित करते हैं।
आज सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्त श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में हरि पर्वत के ऊपर शारिका देवी मंदिर और दुर्गा नाग मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे हैं। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन के संबंध में कुपवाड़ा के तुलमुला, गांदरबल और टिक्कर में माँ राग्याना देवी या खीर भवानी मंदिर को स्थानीय रूप से नवरेह के लिए जाना जाता है। भक्त दुनिया भर में संपूर्ण मानव जाति की भलाई के लिए देवी से प्रार्थना कर रहे हैं।
Site Admin | अप्रैल 9, 2024 12:17 अपराह्न
जम्मू-कश्मीर: कश्मीरी पंडित मना रहे नवरेह का उत्सव, मानव जाति की भलाई के लिए मंदिरों में कर रहे प्रार्थना
