अक्टूबर 7, 2024 2:01 अपराह्न

printer

कल होगी जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतों की गणना, 873 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

जम्मू-कश्मीर और हरियाणा की 90-90 विधानसभा सीटों पर कल मतगणना होगी । इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के 873 और हरियाणा के 1031 चुनावी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच 20 मतणगना केंद्र स्थापित किए गए हैं। सभी ज़िला मुख्यालय जहां मतगणना केंद्र लगाए गए हैं, वहां केंद्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल, राज्‍य सशस्‍त्र बल और जिला पुलिस तीन स्तरों पर तैनात रहेगी। स्‍ट्रांग रूम्‍स और मतगणना हॉल में पुलिस उपाधीक्षक स्‍तर के अधिकारी सुरक्षा प्रबंधों की निगरानी करेंगे।

   

जम्मू-कश्मीर में 10 वर्षों के बाद हुए चुनाव में बड़ी संख्या में मतदान हुआ। तीन चरणों में हुए चुनाव के लिए 18 और 25 सितंबर तथा पहली अक्तूबर को मतदान हुए।

   

हरियाणा में, सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 90 मतगणना केंद्र स्थापित किए गए हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि ये मतगणना केंद्र सभी 22 ज़िलों के मुख्यालयों में लगाए गए हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला