केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कल जम्मू के राजभवन में युवा नवप्रवर्तक मास्टर करमन सिंह से मुलाकात की। करमन सिंह ने ‘नूतन स्मार्ट डस्टबिन’ के लिए ब्रिटेन से पेटेंट हासिल किया है। यह स्मार्ट डस्टबिन कचरे के निपटान के लिए उसे अलग-अलग श्रेणी में करने और इसकी निगरानी के लिए सक्षम है। उपराज्यपाल ने 15 वर्ष के करमन सिंह को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। वह जम्मू के जोधामल पब्लिक स्कूल में दसवीं कक्षा का विद्यार्थी है।
करमन भारत में ब्रिटेन से पेटेंट हासिल करने वाले सबसे युवा नवप्रवर्तकों में शामिल हो गया है। करमन का यह आविष्कार शहरों में कचरा प्रबंधन और देश में स्मार्ट शहरों की स्थापना के सरकार के सपने को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।