मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 26, 2025 2:05 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को पकड़ने के लिए लगातार चौथे दिन तलाशी अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर में, कठुआ जिले के जंगली इलाकों में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के एक समूह को पकड़ने के लिए आज लगातार चौथे दिन भी बड़े पैमाने पर बहुस्तरीय तलाशी अभियान जारी रहा। आकाशवाणी जम्मू संवाददाता ने बताया कि एक स्थानीय महिला ने कल पुलिस को सूचना दी कि जिले के डिंग अंब बेल्ट में खाना खाते समय सेना की वर्दी में दो लोगों ने उससे पानी मांगा, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई। सांबा-कठुआ सेक्शन में जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, साथ ही सीमावर्ती सड़कों पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। सान्याल से डिंग अंब और उससे आगे अनेक इलाकों में कई किलोमीटर तक तलाशी अभियान चल रहा है। तकनीकी और निगरानी उपकरणों से लैस सेना, एनएसजी, बीएसएफ, पुलिस, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सीआरपीएफ की मदद से चल रहे इस अभियान में हेलीकॉप्टर, यूएवी, ड्रोन, बुलेटप्रूफ वाहन और खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों ने विभिन्‍न इलाकों में अनेक लोगों से पूछताछ की है और पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है।