जम्मू-कश्मीर में कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर के जंगलों में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के एक गुट को पकड़ने के लिए आज तीसरे दिन भी व्यापक तलाशी अभियान जारी रहा। पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात के नेतृत्व में यह अभियान रविवार शाम को हीरानगर सेक्टर के सरयाल गांव में सुरक्षा बलों और एक नर्सरी में छिपे आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के बाद शुरू किया गया था। हमारे जम्मू संवाददाता ने बताया कि सेना का एक हेलीकॉप्टर इलाके के ऊपर मंडराता हुआ देखा गया। वहीं सेना का संयुक्त दल भारी हथियारों से लैस कमांडो, खोजी कुत्ते, ड्रोन और मानव रहित हवाई वाहन भी इस अभियान में शामिल थे।
पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग पांच किलोमीटर दूर आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलिस के एक समूह ने यह अभियान शुरू किया था।
छिपे हुए आतंकवादियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की, जिसके बाद आधे घंटे से ज़्यादा समय तक भीषण गोलीबारी हुई। आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया गया। इसके तुरन्त बाद घटनास्थल पर सुरक्षाबलों को भेजा गया। माना जा रहा है कि आतंकवादी शनिवार को खड्ड के रास्ते या नई बनी सुरंग के ज़रिए घुसपैठ कर आए थे। इस बीच, स्थानीय ग्रामीणों ने बाहरी घेरे में सुरक्षाकर्मियों और मीडियाकर्मियों के लिए सामुदायिक रसोई का आयोजन किया।