जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कठुआ जिला प्रशासन ने कल बानी उपमंडल में सरथल घाटी में पहले विंटर फेस्टिवल का आयोजन किया। इसका उद्घाटन जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने किया। इसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। फेस्टिवल में एक विशेष आयोजन बानी गॉट टैलेंट में युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। महोत्सव में कई संगीतमय प्रस्तुतियां भी पेश की गईं।