जनवरी 11, 2026 2:09 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर: कठुआ के उपायुक्त राजेश शर्मा ने सीमावर्ती क्षेत्रों में बंकर निर्माण प्रगति की समीक्षा की

जम्मू-कश्मीर में, कठुआ के उपायुक्त राजेश शर्मा ने जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में बंकर निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। इसमें बंकर निर्माण संबंधी बाधाओं की पहचान और शेष बंकरों को समय पर पूरा करने पर चर्चा की गई। कठुआ जिले में कुल 802 बंकर का निर्माण किया जाना है जिनमें से 796 का काम पूरा हो गया है।

श्री शर्मा ने शेष बंकरों का गुणवत्तापरक काम इस महीने के अंत तक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती लोगों की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।