मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 10, 2025 2:00 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर और हरियाणा पुलिस के संयुक्त अभियान में फरीदाबाद में विस्फोटकों और हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद

जम्मू-कश्मीर और हरियाणा पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से बड़ी मात्रा में विस्फोटक, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने आज मीडिया को बताया कि हरियाणा पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में आरोपी डॉ. मुजम्मिल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि एक असॉल्ट राइफल, तीन मैगज़ीन और 83 कारतूस, आठ कारतूस के साथ एक पिस्तौल, दो खाली कारतूस, दो अतिरिक्त मैगज़ीन, 8 बड़े सूटकेस, 4 छोटे सूटकेस और एक बाल्टी जिसमें से लगभग 360 किलोग्राम ज्वलनशील पदार्थ बरामद किया गया है।

 

हथियारों की यह बड़ी बरामदगी ऐसे समय में हुई है जब कुछ दिन पहले ही पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक कश्मीरी डॉक्टर को गिरफ्तार किया था। इस पर श्रीनगर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाने का आरोप था।