जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकवाद से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए वेब-पोर्टल की शुरूआत की है। इस पहल से प्रदेश में आतंकवाद से पीडि़त लोगों को राहत और हर प्रकार की सहायता पहुंचाने की प्रक्रिया तेज हो सकेगी।
कल शुरू किए गए इस पोर्टल में हर जिले के आंकड़े, राहत के प्रयासों के बारे में जानकारी और आतंकवाद से प्रभावित कोई भी वास्तविक व्यक्ति सहायता से वंचित न रहे यह सुनिश्चित किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य आर्थिक मदद, मुआवजे और अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति देने की प्रक्रिया सुचारू बनाना है। उपराज्यपाल व्यक्तिगत रूप से इस सिलसिले में आवेदनों के समाधान की प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने इसमें पारदर्शिता और समय से सहायता उपलब्ध कराने पर बल दिया। इसमें पीडितों की संपत्ति पर कब्जा करने के मामलों को भी दर्ज किया गया है। साथ ही अनसुलझे या लंबित दावों के संबंध में कार्रवाई के लिए दो हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किए गए हैं, जिन पर नि:शुल्क फोन किया जा सकता है। जम्मू क्षेत्र के लिए हेल्पलाइन नम्बर है- 01912478995 और कश्मीर के लिए हेल्पलाइन नम्बर है- 01942487777.