जनवरी 13, 2026 5:13 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकी संगठनों से कथित संबंधों के आरोप में पांच सरकारी कर्मचारियों को किया बर्खास्त

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से कथित संबंधों के आरोप में पांच सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त करने का आदेश दिया है। आकाशवाणी जम्मू संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार, बर्खास्त कर्मचारियों में एक सरकारी शिक्षक, एक प्रयोगशाला तकनीशियन, एक सहायक लाइनमैन, वन विभाग का एक कर्मचारी और स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग का एक ड्राइवर शामिल हैं। श्रीनगर की सेंट्रल जेल में बंद ड्राइवर की पहचान हिजबुल मुजाहिदीन के एक ओवर ग्राउंड वर्कर के रूप में हुई है, जो पाकिस्तान स्थित हैंडलर से लगातार संपर्क था।